
शादी में शामिल होने प्रयागराज आए, सीतामढ़ी लौटते वक्त हाईवे पर हादसा…3 गंभीर
जौनपुर में कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं। हादसे में 3 घायल हुए हैं। इन्हें इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि सभी बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले थे। प्रयागराज में शादी में शामिल होने आए थे। समारोह के बाद सभी कार से बिहार वापस जा रहे थे। जैसे ही कार गौरा बादशाहपुर के प्रसाद कॉलेज के पास पहुंची, तो सामने से आ रही ट्रक से भिड़ गई।
हादसे में कार सवार सभी लोग ट्रक की चपेट में आ गए। CO केराकत प्रतिमा वर्मा ने बताया कि हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है। इनकी पहचान कराई जा रही है। 3 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।