RS Shivmurti

वाराणसी में 50 बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

खबर को शेयर करे

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर जोन-4 की प्रवर्तन टीम ने आज, 12 दिसंबर 2024 को, नगर नियोजक प्रभात कुमार द्वारा चिन्हित 23 अवैध प्लाटिंग में से 3 प्रमुख अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। कुल 50 बीघे में फैले इन अवैध निर्माणों को पुलिस बल और प्रवर्तन दल के सहयोग से हटाया गया।

RS Shivmurti

अवैध प्लाटिंग का विवरण:

  1. वार्ड-नगवाँ, थाना-रोहनिया (सदलपुर/हासापुर/मिसिरपुर):
    • अज्ञात/राम नरेश पटेल, रामजी पटेल व अन्य द्वारा लगभग 10 बीघे में अवैध प्लाटिंग।
  2. सदलपुर/हासापुर:
    • राम नरेश पटेल, रामजी पटेल और देवनाथ बिन्द व अन्य द्वारा लगभग 30 बीघे में अवैध प्लाटिंग।
  3. कादीपुर:
    • देवनाथ बिन्द, विजय बिन्द व अन्य द्वारा लगभग 10 बीघे में अवैध प्लाटिंग।

ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी, अवर अभियंता आर.के. सिंह, प्रवर्तन दल, सभी सुपरवाइजर और पुलिस बल उपस्थित रहे।

जनमानस के लिए अपील:
उपाध्यक्ष ने आम जनता से अपील की है कि केवल वाराणसी विकास प्राधिकरण से स्वीकृत ले-आउट वाले प्लॉट ही खरीदें। किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य शुरू करने से पहले मानचित्र की स्वीकृति लेना अनिवार्य है। यदि बिना स्वीकृति के निर्माण किया गया, तो प्राधिकरण सख्त कार्यवाही करेगा।

यह कार्यवाही वाराणसी में अवैध निर्माण रोकने और सुव्यवस्थित विकास सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इसे भी पढ़े -  सड़क मलबा गिराने और वाहन पार्किंग के लिए नहीं: सीपी
Jamuna college
Aditya