छित्तुपुर, सीर गोवर्धनपुर व आसपास 5 घंटे की विद्युत कटौती आज

खबर को शेयर करे

वाराणसी। अनुरक्षण संबंधित कार्यों को कराए जाने के कारण विद्युत आपूर्ति ट्रामा सेंटर बीएचयू से छित्तुपुर ,सीर गोवर्धनपुर व आसपास के क्षेत्र में सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक 5 घंटे की विद्युत कटौती की जाएगी जिसकी सूचना अधीक्षण अभियंता नगरीय विद्युत वितरण मंडल प्रथम सिगरा द्वारा जनहित में दी गई है ताकि लोग विद्युत संबंधित अपने कार्य समय से पूर्ण कर लें।

इसे भी पढ़े -  क़दमवीर हनुमान जी का हुआ वार्षिक शृंगार और भंडारे का आयोजन
Shiv murti
Shiv murti