RS Shivmurti

44 बेटिकट यात्री पकड़ाए

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी: बनारस रेलवे स्टेशन की टीम ने विभिन्न स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया। यह चेकिंग हरदत्तपुर,ज्ञानपुर समेत विभिन्न स्टेशनों के ट्रेनों में की गयी। चेकिंग के दौरान कुल 44 बेटिकट यात्री पकड़े गए।जिसे बनारस स्टेशन पर मजिस्ट्रेट महेंद्र पांडेय के समक्ष पेश किया गया। आरपीएफ परमेश्वर कुमार ने बताया कि सभी 44 बेटिकट यात्रियों से जुर्माना लेकर उन्हें छोड़ दिया गया। बेटिकट यात्रियों से 39700 रुपये अर्थदंड वसूला गया।
चेकिंग टीम में सीटीआई विवेक वाजपेयी, एसआई नंदकिशोर,एसआई विनय पाठक मौजूद रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  देव दीपावली पर्व पर वाराणसी में नो फ्लाई जोन घोषित, ड्रोन-गुब्बारों पर प्रतिबंध
Jamuna college
Aditya