RS Shivmurti

सड़क हादसों में 4 की मौत; तेज रफ्तार कार खड़ी बस से टकराई, ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला

खबर को शेयर करे

प्रयागराज में सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को हंडिया में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में खड़ी बस में तेज रफ्तार कार टकरा गई। मौके पर कार सवार राहुल कुमार (45) और बस से नीचे उतरी विभा अग्रवाल पत्नी सुभाष चंद्र (72) निवासी देहरादून की मौत हो गई।
वहीं दूसरा हादसा हंडिया में ही टोल प्लाजा के निकट बैजनाथ ढाबे के पास हुआ। यहां अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्र की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे छात्र की इलाज के दौरान मौत हुई। दोनों छात्र सोरावं के रहने वाले हैं। सरस गांव निवासी अश्वनी कुमार पटेल और ताजिया राजापुर कस्बा के शिवम पटेल प्रयागराज में रहकर तैयारी कर रहे थे। सुबह के समय मिर्जापुर में ओ लेवल का पेपर देने जा रहे थे तभी हादसा हो गया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा साइबर अपराध पर समीक्षा गोष्ठी, दिए गए अहम दिशा-निर्देश
Jamuna college
Aditya