RS Shivmurti

दरोगा को पीटने-बिल्ला नोचने वाले 4 चेहरे उजागर

खबर को शेयर करे


वाराणसी के गोदौलिया चौराहे पर ड्यूटी में तैनात दरोगा को पीटने और बिल्ला नोचने वाले हमलावरों पर पुलिस एक्शन मोड में है। सीनियर अधिकारियों के लीडरशिप में पुलिस की 3 टीमें हमलावरों की तलाश में दबिश दे रही हैं। इस बीच कथित भगवा संगठन के पदाधिकारी घर छोड़कर फरार हैं। चारों आरोपियों के मोबाइल फोन बंद हैं और पुलिस सर्विलांस से मॉनिटरिंग कर रही हैसभी के मोबाइल सर्विलांस और लिसनिंग पर लगे हैं। ADCP काशी, ACP दशाश्वमेध, SHO दशाश्वमेध समेत तीन टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं।
दूसरी तरफ आरोपी खुद को बचाने के लिए नेताओं की परिक्रमा और विधायकों के घर दस्तक दे रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि वे इन्हें छोड़ने वाले नहीं है। पिछले 60 घंटे में चारों आरोपियों के घर, गोदाम, दुकान और संभावित ठिकानों पर पुलिस टीम ने छापेमारी की है

RS Shivmurti

गोदौलिया से लेकर मैदागिन तक हमलावरों के पोस्टर और होर्डिंग भी पुलिस की खिल्ली उड़ा रहे हैं। हैरानी की बात यह कि जिस हिंदू युवा वाहिनी को सीएम योगी आदित्यनाथ ने भंग कर दिया ये हमलावर उसी के पदाधिकारी बताकर शहर भर में राजनीति चमका रहे हैं। हालांकि इनके शरणदाता इन्हें बचाने में जुटे हैं और दबिश देने पहुंच रही पुलिस पर भी फोन करके दबाव बना रहे है।

इसे भी पढ़े -  पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग पर स्थित प्राचीन पीपल का पेड़ अब एक बड़े हादसे का कारण बन सकता है।
Jamuna college
Aditya