घटिया LT केबिल लगाने पर नपे 4 बिजली अफसर

खबर को शेयर करे

मेरठ-

घटिया LT केबिल लगाने पर नपे 4 बिजली अफसर

गाजियाबाद का अधिशासी अभियंता शेर सिंह निलंबित।

मुरादाबाद विद्युत भंडार XEN रोहतास जंगपांगी सस्पेंड।

मुरादाबाद विद्युत भंडार के AE मनोज निलंबित।

मुरादाबाद विद्युत भंडार का अधीक्षक अमित कुमार निलंबित।

डिस्कॉम क्वालिटी सेल के अफसरों पर कोई एक्शन नहीं।

DQC पर निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी।

DQC ने रोस्टर प्लान की धज्जियां उड़ाई, चहेतों को चेकिंग में भेजा।

मुरादाबाद उपखण्ड-III बिलारी में इंस्टाल हुई थी केबल।

केबिल क्षतिग्रस्त होने से लंबे समय तक आपूर्ति बाधित रही।

UPCL चेयरमैन की आमद से पहले हुई बड़ी कार्रवाई।

इसे भी पढ़े -  अतिक्रमण के खिलाफ चला एसीपी बिदुष सक्सेना का हंटर