RS Shivmurti

बाबा विश्वनाथ धाम में 3D दर्शन: धाम और गंगा आरती के भव्य दृश्यों का होगा अनुभव

खबर को शेयर करे

वाराणसी(सोनाली पटवा)।बाबा विश्वनाथ धाम में अब श्रद्धालु 3D तकनीक से मंदिर का दर्शन कर सकेंगे। मंदिर में इस नई तकनीक का ट्रायल चल रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं को बाबा के 3D स्वरूप के दर्शन कराए जा रहे हैं।

3D इमेज में दिखेगा पूरा मंदिर

RS Shivmurti

मंदिर परिसर के कॉमन हॉल में एक प्राइवेट कंपनी ने श्रद्धालुओं के लिए रियलिटी हेडसेट का इंतजाम किया है। इसके माध्यम से श्रद्धालुओं को बाबा विश्वनाथ की पांच प्रहर की आरती और श्रृंगार के दर्शन कराए जा रहे हैं। इसे संचालित करने वाले विश्वजीत ने बताया कि पूरे मंदिर के स्वरूप को 3D इमेज में दिखाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों का इस पर बहुत अच्छा रिव्यू मिल रहा है। श्रद्धालुओं को बाबा विश्वनाथ की आरती, पूरे धाम की भव्यता, काशी के गंगा घाट और वहां के महत्व के बारे में 3D में दिखाया जा रहा है।

जल्द ही होगा नियमित संचालन

मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि यह अभी ट्रायल के तौर पर चल रहा है। अच्छा परिणाम आने पर इस सेवा के लिए कंपनी से अनुबंध किया जाएगा और फिर इसे नियमित तौर पर श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

इसे भी पढ़े -  डग्गामार वाहनों के खिलाफ ACP चेतगंज और रोडवेज चौकी प्रभारी का अभियान, तीन वाहन सीज
Jamuna college
Aditya