RS Shivmurti

बिना मान्यता के रोहनिया में चल रहे थे 3 स्कूल, शिक्षा विभाग ने कराया बंद, नोटिस भी किया जारी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी। जनपद में बगैर मान्यता चल रहे स्कूलों पर शिक्षा विभाग का चाबुक चला है। खंड शिक्षा अधिकारी ने रोहनिया में अभियान चलाकर गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद कराया। साथ ही उन पर नोटिस चस्पा कर उन्हें हिदायत दी।
बेसिक शिक्षा विभाग की टीम बुधवार को आराजीलाइन ब्लॉक के बसंतपट्टी गांव में पहुंची। जहां उन्होंने बगैर मान्यता के चल रहे स्कूलों को बंद कराया। इनमें सुखराम शिक्षण संस्थान, अनुश्री पब्लिक स्कूल, डिवाइन पब्लिक स्कूल हरिनामपुर (कक्षा 6से8), कंचन देवी जूनियर हाईस्कूल बेनीपुर के विद्यालयों को बंद कराते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइंस शशिकांत श्रीवास्तव ने नोटिस प्रदान किया।

RS Shivmurti

खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल संचालकों को हिदायत भी दी कि बिना मान्यता प्राप्त किए यदि पुनः उनका विद्यालय संचालित होता पाया गया तो उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की जाएगी।

इसे भी पढ़े -  पॉपकार्न एवं दोना पत्तल मेकिंग मशीन प्राप्ति हेतु अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 5 अक्टूबर को जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में होगा
Jamuna college
Aditya