ई स्कूटी की बैटरी फटने से 2 घायल

Shiv murti

वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के बरेका के क्वार्टर न. 551/जी मे गुरुवार की सुबह ई स्कूटी चार्ज करते समय धमाका होने से वहीं समीप में कार्य कर रहे 2 प्लम्बर मजदूर घायल हो गये। जिन्हें इलाज हेतु हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बरेका कर्मी सोमेश्वर दास के क्वार्टर में प्लम्बर पाइप का कार्य कर रहे थे उसी वक़्त समीप खड़ी ई स्कूटी जो कि चार्ज हो रही थी उसमें धमाके के साथ आग लग गयी जिससे समीप में कार्य कर रहे मजदूर महेंद्र राजभर 45 वर्ष तथा अतुल उर्फ सुधांशु 18 वर्ष निवासी बेटावर थाना रोहनिया घायल हो गए तत्काल आसपास के मजदूर उन्हें बरेका के केंद्रीय हॉस्पिटल ले गए और उन्हें एडमिट कराया जहां से उन दोनों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ई स्कूटी में धमाका होने के बाद तत्काल आग लग गया जिससे बगल के कमरे में भी आग लग गयी और वायरिंग भी जल कर खाक हो गया।

स्कूटी चार्ज करते वक़्त इन बातो का रखे ध्यान

अगर आप भी बैटरी वाली स्कूटी चलाते हैं तो आप भी अपनी स्कूटी का समय समय पर सर्विस करवाते रहे तथा चार्जिंग कटआउट भी हर हफ्ते चेक करवाएं तथा ई स्कूटी के साथ दी गयी निर्देश पुस्तिका के निर्देशो का पालन करे तथा बैटरी को ओवर चार्ज न करे।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti