RS Shivmurti

अवैध शराब व चोरी की मोबाइल संग 2 गिरफ्तार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

जीआरपी ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान बीती रात शैलेश कमार उर्फ बुलेटन कमार पुत्र महेश पासवान निवासी केवलातर मकसूदपुर थाना फतुआ बिहार को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से 2 मोबाइल जिसकी कीमत 30000 रुपये व
शैलेन्द्र कुमार पुत्र स्व. गिरजा प्रसाद निवासी काराकाट जिला रोहतास बिहार के पास से 11 टेट्रा पैक देशी शराब व 4 बोतल रॉयल चैलेंज अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। दोनों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  जौनपुर में प्रेमी युगल खाया जहर, प्रेमिका की मौत,
Jamuna college
Aditya