RS Shivmurti

ताइक्वांडो में दो जिलों के 16 बच्चों ने झटके गोल्ड मेडल

खबर को शेयर करे

Varanasi.ताइक्वांडो में दो जिलों के 16 बच्चों ने झटके गोल्ड मेडल जो आल स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता 16,17,18 मार्च 2024 को चौक स्टेडियम लखनऊ में स्वर्ण पदक लाने में हर बार की तरह रिकॉर्ड बनाया इंडियन केयर सोशल फाउंडेशन के बच्चों ने,बच्चों को ले जाने लाने खाने-पीने सारा खर्च संस्था की डायरेक्टर ने उठाया l फ्रेशर नए बच्चों ने भी बाजी मारी गोल्ड लाये 940 बच्चों ने प्रतिभा किया जिसमें इंडियन केयर सोशल फाउंडेशन से 16 बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग‍ किया जिसमें चंदौली जिले से जिसमें जूनियर में कु०मनीषा स्वर्ण पदक भार वर्ग 42 किलो सीनियर में गुप्ता सपना मोदी स्वर्ण पदक भार वर्ग 49 किलो सब जूनियर में आजाद सुभानी स्वर्ण पदक भार वर्ग 30 किलो जिसमें वाराणसी जिले से सब जूनियर्स में अक्षय सिंह स्वर्ण पदक भार वर्ग 23 किलो मोहम्मद हमजा सर्वप्रथम भार वर्ग 53 किलो रक्षा सिंह स्वर्ण भार वर्ग 47 किलो कैडेट में काजल पटेल भार वर्ग 37 किलो शिवानी भार वर्ग 43 किलो जूनियर में आदित्य निषाद स्वर्ण पदक भार वर्ग 45 किलो सीनियर में मुस्कान निषाद स्वर्ण पदक भार वर्ग 49 किलो वंशिका गुप्ता स्वर्ण पदक भार वर्ग 46 किलो यह सारे बच्चे चंदौली और बनारस के सबा खान के जरिए खेलाये गए इंटरनेशनल ब्लैक बेल्ट नेशनल रेफरी मो० सुल्तान खान (कोषाध्यक्ष) एनजीओ, संस्था की निदेशक सबा खान चीफ गेस्ट डॉक्टर जिम्मी आर जगतीनी जनरल सेक्रेटरी (ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया) 8 दान ब्लैक बेल्ट साउथ कोरिया, ऑर्गेनाइजर सेक्रेटरी मनोज कुमार शर्मा अध्यक्ष, शमशाद खान, उपाध्यक्ष राबिया खातून आदि उपस्थित रहे

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  भारतीय संविदा श्रमिक संगठन ने आहूत की बैठक
Jamuna college
Aditya