RS Shivmurti

थाना ओबरा पलुिस द्वारा 13 नफर वारण्टी/ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा. न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

खबर को शेयर करे

RS Shivmurti

ओबरा/सोनभद्र – पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीना के द्वारा जनपद के वांछित वारण्टी, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना ओबरा पुलिस द्वारा भिन्न भिन्न मामलो में कुल 13 नफर वारण्टी अभियुक्तो जिनके विरुद्ध मा० न्यायालय से एनबीडब्लू 82 सीआरपीसी के तहत गिरफतारी का आदेश जारी किया गया था, जो लगातार काफी समय से फरार चल रहे थे तथा मा० न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी शुक्रवार को की गयी तथा गिरफ्तार अभियुक्त को सम्बन्धित मा० न्यायालय पेश करने हेतु रवाना किया गया। गिरफ्तार हुए लोगो में 1. गुरुद्ध कुमार सेठ पुत्र राधेश्याम से निवासी पुर्व पुलिस लाईन के बगल में सेक्टर 10 थाना ओबरा 2- इमरान पुत्र मो० इब्राहिम निवासी वार्ड नं0 10 मिल्लतनगर थाना ओबरा 3- विष्णु डोम पुत्र नरेश डोम निवासी सेक्टर नं 04 ओबरा, 4- खोडू उर्फ मुकेश स्वीपर पुत्र विनोद स्वीपर निवासी क्वाटर नं0 4 सेक्टर 03, 5- हीरा लाल पुत्र स्व० रामकुमार निवासी बैरपुर टोला नदहरी थाना ओबरा , 6-रामलगन पुत्र बेला प्रसाद निवासी बेरपुर टोला नदहरी थाना ओबरा , 7-राजाराम विश्वकर्मा पुत्र स्व० गोविन्द निवासी टेढ़ीतेन बैरपुर थाना ओबरा , 8- रामविचारे पुत्र स्व० रामसुन्दर निवासी परसोई टोला गाड़ापाभर थाना ओबरा , 9-हीला लाल पुत्र स्व० रामकरन निवासी परसोई टोला गाड़ा पाथर थाना ओबरा सोनभद्र , 10- रामलखन पुत्र स्वः राममसुन्दर निवासी परसोई टोला गाड़ा पाथर थाना ओबरा , 11- राम गुल्ली पुत्र स्व० घरभरन निवासी परसोई थाना ओबरा , 12- देवमुरत खरवार पुत्र रामदुलारे निवासी परसोई थाना ओबरा 13- शिवबहाल पुत्र लम्बू गुजा निवासी परसोई टोला गाड़ा पाथर थाना ओबरा।गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि धर्मनाथ सिंह, उ०नि० संतप्रसाद मिश्रा, उ०नि० राजेश दुबे हे०का० ओमकार, हे०का रविन्द्र यादव का० अरविन्द कुमार सोनकर, का० रोहित कुमार सरोज, का० सत्येन्द्र कुमार व म०का० साक्षी त्रिपाठी मौजूद रही।

इसे भी पढ़े -  निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ ही सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी-योगी आदित्यनाथ

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

Jamuna college
Aditya