सोनाली पटवा।29 सितंबर को वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के बागेश्वरी मंडल के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 114वें एपिसोड को मिंट हाउस चौराहे पर एक साथ सुनने का आयोजन किया। प्रधानमंत्री ने अपने इस एपिसोड में स्वच्छता और भारत की संस्कृति पर विशेष जोर दिया।
कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष और पार्षद सिद्धनाथ शर्मा ने किया। इस अवसर पर भाजपा के कई प्रमुख नेता भी मौजूद थे, जिनमें नवीन कपूर (महानगर महामंत्री), सुशील कुमार गुप्ता, गंगाधर राय, मुन्ना सिंह, महेंद्र यादव, संदीप श्रीवास्तव, और विश्वनाथ कुमार गुप्ता शामिल थे।