जौनपुर में ट्रैक्टर ट्राली और रोडवेज की बस में हुई टक्कर में 06 की मौत, एक गंभीर रूप से घायल 

खबर को शेयर करे

जौनपुर में ट्रैक्टर ट्राली और रोडवेज की बस में हुई टक्कर में 06 की मौत, एक गंभीर रूप से घायल 

जौनपुर । जौनपुर जिले में सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार के पास रविवार की देर रात सवा 11 बजे जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली में रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई, उस पर सवार 06 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गए।
                          पुलिस के अनुसार जिले में सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार के पास मकान ढालने वाले ट्रैक्टर ट्राली पर सवार 7 मजदूर कहीँ से काम करके जैसे ही प्रयागराज-जौनपुर हाइवे पर चढ़े हैं कि प्रयागराज की तरफ से आ रही रोडवेज बस से जोरदार टक्कर हो जाने के कारण ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर पलट गई टैक्टर ट्राली पर सवार 06 लोगों सिकरारा थाना क्षेत्र के अलीशाहपुर निवासी नीरज सरोज (28), राजेश सरोज (45), संग्राम सरोज (25), चाईं मुसहर (20), वीरपालपुर निवासी अतुल सरोज (30), बथुवावर निवासी गोविंदा बिंद (30) की मौत हुई है। इस घटना में एक गंभीर का इलाज इलाज चिकित्सालय में चल रहा है वह भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
                       घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह,  क्षेत्राधिकारी सदर परमानंद कुशवाहा सहित थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी तत्काल मौके पर पहुंच गए। सभी मृतकों का पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़े -  स्वच्छता अभियान के तहत छात्रों ने निकाली जन जागरूकता रैली