magbo system

लंका पुलिस द्वारा पोर्टल के माध्यम से गुम हुए 05 मोबाइल फोन बरामद किया गया

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान व गुमशुदा व्यक्तियों / वस्तुओं की बरामदगी के क्रम में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी की टीम द्वारा दिनांक 06.09.2025 को सीर पोर्टल के माध्यम से जानकारी प्राप्त होने पर गुम हुए मोबाइल को बरामद किया गया था। दिनांक 07.09.2025 मोबाइल स्वामियों को थाना लंका में बुलाकर सुपुर्द किया गया।

घटना का विवरण- थाना लंका पर मोबाइल गुमशुदगी के संबंध में मिले प्रार्थना पत्र के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना लंका पुलिस टीम द्वारा सीर पोर्टल के माध्यम से गुम हुए अलग- अलग कंपनी के 05 मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल स्वामियों को थाना लंका पर बुलाकर सुपुर्द किया गया।

बरामदगी का विवरण- विभिन्न कंपनियों के 05 अदद मोबाइल फोन।

बरामदगी करने वाली टीमः –

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री राजकुमार थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी।

2.उ0नि0 श्री नीरज कुमार थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी।

  1. का0 वरुण कुमार सिंह थाना लंका कमि० वाराणसी।
  2. का0 चन्दन सिंह थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी
  3. का0 सुधांशु शुक्ला थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी।
खबर को शेयर करे