◆ जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद के पुलिस लाईन, पुलिस कार्यालय, समस्त थानों/चौकिंयों व शाखा कार्यालय पर निर्वाचन में अपने मताधिकार के प्रयोग की ली गयी शपथ

खबर को शेयर करे
आज दिनांक- 24 जनवरी 2023 को समय 11.00 बजे डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पुलिस लाईन ज्ञानपुर में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को अपने मताधिकार के प्रयोग के सम्बन्ध में शपथ दिलायी गयी। इसी क्रम में जनपद के पुलिस कार्यालय में श्रीमान क्षेत्राधिकारी भदोही द्वारा तथा समस्त थानों/चौकिंयों व शाखा कार्यालयों में नियुक्त कर्मियों को भी सम्बन्धित प्रभारी द्वारा अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग के सम्बन्ध में शपथ दिलाई गयी।  

शपथ

हम भारत के नागरिक , लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इसे भी पढ़े -  शराब बंदी की मांग को लेकर सड़क पर उतरी महिलाएं, शराब बिक्री पर रोक नहीं तो चुनाव में उनको वोट नहीं का दिया नारा
Shiv murti
Shiv murti