RS Shivmurti

मोहनजोदड़ो की खुदाई में मिला रहस्यमयी ‘खजाना’, जांच में जुटे पुरातत्वविद, कई अनसुलझी पहेली से हटेगा पर्दा

खबर को शेयर करे

सिंधु घाटी सभ्यता या हड़प्पा संस्कृति नियोजित शहरों वाला दुनिया का सबसे पुराना सभ्यता माना जाता है. इस सभ्यता के क्षेत्र भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान तक फैले हैं. इसका सबसे महत्वपूर्ण शहर मोहनजोदड़ो पाकिस्तान में स्थित है. अभी हाल में इस क्षेत्र में खुदाई के दौरान पाकिस्तानी मजदूरों को तांबे का सिक्कों से भरा का खजाना मिला है. पुरातत्वविद ने कहा कि इसके जांच में इस सभ्यता के रहस्य पर से पर्दा हटेगा.

RS Shivmurti

संरक्षण विभाग के निदेशक सैयद शाकिर शाह ने बताया मोहनजोदड़ो के एक साइट के पास की दीवार ढह गई थी. मजदूर इसकी खुदाई कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें तांबे के सिक्कों से भरा एक बर्तन मिला. जांच की टीम ने इनकों लैब में भेज दिया है. विभाग ने बताया कि लंबे समय से चली आ रही दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता के रहस्यों से पर्दा हट सकता है.

शाह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इन सिक्कों पर किसी भाषा में कुछ लिखा हुआ है. उन्होंने आगे बताया कि सिक्कों को जमीन से निकालना काफी चुनौतीपूर्ण था. काफी लंबे समय से जमीन में दबे रहने के कारण इन सिक्कों का काफी क्षरण हो गया है. इन सिक्कों पर दूसरे भाषा में कुछ लिखा हुआ है. इनकी जांच से पता चलेगा कि, इन पर क्या लिखा गया है और यह किस जमाने के सिक्के हैं. ये सिक्के सभ्यता के कई रहस्यों से पर्दा हटा सकते हैं.

मोहनजोदड़ो और हड़प्पा शहर सिंधु धाटी सभ्यता के सबसे उन्नत और विकसित साइट थे. यहां पर खुदाई में पक्की सड़कें, स्नानागार और पक्की नालियों से लेकर कई महत्त्वपूर्ण वस्तुएं मिली हैं. यहां से 10 सेंटीमीटर ऊंची एक नर्तकी की मूर्ति मिली थी. यह उस समय के कला, समाज और साथ ही साथ महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती है. साल 1980 में मोहनजोदड़ो को यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया था.

इसे भी पढ़े -  चलती कार धु धु कर जलकर हुई राख,बाल बाल बचे सभी सवार
Jamuna college
Aditya