RS Shivmurti

बनारस में महिलाएं उड़ाएंगी ड्रोन, फसलों पर दवा का करेंगी छिड़काव, कहलाएंगी ड्रोन सखी

खबर को शेयर करे

वाराणसी। बनारस में महिलाएं ड्रोन उड़ाएंगी। महिलाएं ड्रोन से फसलों पर कीटनाशक का छिड़काव करेंगी। इसके लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 16 महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर इसमें दक्ष बन चुकी हैं। ये महिलाएं प्रधानमंत्री की बरकी में जनसभा के दौरान ड्रोन चलाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। इन महिलाओं को ड्रोन सखी के नाम से जाना जाएगा।

RS Shivmurti

ड्रोन सखियां ड्रोन के जरिये फसलों पर दवा और उर्वरक का छिड़काव करेंगी। इससे घंटों का काम मिनटों में हो जाएगा। वहीं किसानों का काफी समय बचेगा। दरअसल, हाथ से खाद व स्प्रे मशीन से दवा का छिड़काव करने में काफी समय लगता है। ड्रोन तकनीकी से समय बचेगा। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने इसकी पहल की। पहले चरण में सेवापुरी ब्लाक की पांच, काशी विद्यापीठ की सात, आराजीलाइन ब्लाक की चार महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है। इन महिलाओं ने बीते रविवार को टिकरी गांव में ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी गई।

महिलाओं को ड्रोन, ड्रोन कैमरा, उसके उपयोग, उर्वरक छिड़काव, उपकरण नियंत्रण आदि के बाबत प्रशिक्षण दिया गया। पहले चरण में 16 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। महिलाओं ने गांव स्थित एफपीओ के खेत व बाग में ट्रेनिगं दी गई। एनआरएलएस के जिला मिशन प्रबंधक प्रदीप केशरवानी ने बताया कि समूह की महिलाओं को ड्रोन सखी बनाने की पहल की जा रही है। पहले चरण में 16 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है।

पीएम के सामने उड़ाएंगी ड्रोन, होंगी सम्मानित

ड्रोन सखी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे प्रधानमंत्री के बरकी जनसभा के दौरान अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगी। महिलाएं पीएम के सामने ड्रोन उड़ाएंगी। पीएम उन्हें सम्मानित भी कर सकते हैं। इसको लेकर एनआरएलएम तैयारी कर रहा है।

इसे भी पढ़े -  राजकीय चिकित्सालयों व सीएचसी पर दिल के मरीजों को बचाएगी थ्रोमबॉलिसिस – सीएमओ

हर ग्राम पंचायत में रहेगी एक ट्रेंड ड्रोन सखी

प्रशासन की योजना है कि हर ग्राम पंचायत में एक ट्रेंड ड्रोन सखी रहे। इसके लिए अगले चरण के प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत से एक ड्रोन सखी का चयन किया जाएगा। दस-दस ग्राम पंचायतों का एक-एक क्लस्टर बनाकर महिलाओं को प्रशिक्षित कर हुनरमंद बनाया जाएगा। इस तरह जिले में आगे चलकर 100 ड्रोन सखियां हो जाएंगी।

Jamuna college
Aditya