


डीडीयू नगर। प्लेटफार्म पर ट्रेन के पहुंचते ही यात्रियों में कोच तक जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। परिवार और सामान के साथ दिक्कतों का सामना होता है ।इससे निजात दिलाने के लिए रेलवे ने पूर्व मध्य रेलवे के स्थानीय रेलवे स्टेशन पर कोच इंडिकेशन बोर्ड लगाने का काम शुरू हो गया है।जो इसी महीने से यह काम करना शुरू कर देगा। इससे यात्रियों को प्लेटफार्म पर कोच तक पहुंचने के लिए दौड़ लगानी नहीं लगानी पड़ेगी। पिछले दो वर्षों से यहां कोच इंडिकेशन बोर्ड नहीं लगा था। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही थी।
एक तरफ डीडीयू स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की तैयारी की जा रही है। दूसरी तरफ इतने महत्वपूर्ण स्टेशन के प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेशन बोर्ड नहीं लगा है। पूर्व में कोच इंडिकेशन बोर्ड के संचालन की जिम्मेदारी सिग्नल विभाग के पास थी। दो से ढाई वर्ष पहले इसके खराब होने के बाद इसे हटा दिया गया। इसके स्थान पर नहीं बोर्ड नहीं लगाया गया। एक वर्ष पहले
यहां निजी कंपनी के सहयोग से कोच इंडिकेशन बोर्ड (सीआईबी) लगाने की योजना तैयार की गई। इसके लिए ठेका भी दे दिया गया और कंपनी की ओर से प्लेटफार्म संख्या एक पर कंट्रोल रूम बनाया गया और इंडिकेशन बोर्ड लगाने की तैयारी शुरू की लेकिन अचानक पता नहीं क्यों काम बंद कर दिया गया। जंक्शन से प्रतिदिन 110 से अधिक ट्रेनों का आवागमन होता है। यहां प्रतिदिन 20 हजार से अधिक यात्री ट्रेनों पर सवार होते हैं और उतरते हैं।सीआईबी न होने से यात्रियों को ट्रेनों के कोच की स्थिति का पता नहीं चल पाता है। इससे ट्रेन के पहुंचने पर यात्रियों को कोच तक पहुंचने के लिए दौड़ लगानी पड़ती है। कई बार ट्रेन छूटने की भी आशंका रहती है। इस समस्या को देखते हुए एक बार फिर से सिग्नल विभाग ने सीआईबी लगाने की जिम्मेदारी सभाली। इसके बाद सीआईबी लगाने का काम शुरू हुआ। केबल बिछाया जा चुका है और बोर्ड लगाने का काम शुरू हो चुका है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार नवंबर माह के अंतिम तक बोर्ड काम शुरू कर देगा। इससे लोगों काे कोच की सही स्थिति पता चल सकेगी। इस संबंध में मंडल जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा रेलवे की प्राथमिकता में है। सीआईबी लगाने का काम शुरू हो चुका है। इसी महीने के अंत तक इसे चालू कर दिया जाएगा।
