RS Shivmurti

लोकसभा चुनाव का आगाज होते सडकों से उतरने लगे बैनर पोस्टर, चुनाव से पहले एक्टिव हुआ नगर निगम

खबर को शेयर करे

वाराणसी। जनपद में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता की घोषणा के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। शनिवार दोपहर लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा होते ही देशभर में आचार संहिता लागू कर दिया गया।
आचार संहिता लागू होते ही नगर निगम के अधिकारी एक्शन मोड में आ गए हैं। निगम व प्रशासनिक अधिकारी शनिवार को सड़क पर उतरकर राजनीतिक दलों की प्रचार सामग्री हटाने में जुट गए। अधिकारियों के साथ कमिश्नरेट के 30 थानों की पुलिस भी एक्टिव मोड में नजर आई। कहीं जेसीबी तो कही सीढ़ी लेकर कर्मचारी होर्डिंग्स और पोस्टर हटाते नजर आए।
शनिवार दोपहर लोकसभा चुनाव-2024 की अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है। वाराणसी समेत पूर्वांचल भर में प्रशासन की टीम वाहनों के साथ सक्रिय होकर जगह जगह लगी चुनाव प्रचार सामग्री को जब्त करने के साथ ही उसे हटवाने में लग गई है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ग्रामीण अंचलों का दौरा कर खंभों, सार्वजनिक स्थलों, वाहनों और दीवारों पर प्रचार सामग्री को हटाने में सक्रिय हैं।
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार टीमें सक्रियता से सामग्री को हटा रही हैं और जल्द ही कार्य पूरा हो जाएगा, वहीं जहां शिकायत मिलेगी वहां आवश्यक विधिक कार्रवाई भी की जाएगी। वाराणसी मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीमें तत्काल एक्शन में आ गईं। शनिवार दोपहर से शहर से पोस्टर और होर्डिंग्स हटाने का सिलसिला जारी है। जिलाधिकारी ने इसके लिए पांच टीमें बनाई गईं हैं जो इस पर लगातार नजर रखेंगी। वहीं ग्रामीण इलाकों में पुलिस और राजस्व टीमों ने होर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि हटाने के अलावा चुनाव संबंधित कार्यवाईयां भी तेज कर दीं।
डीएम ने सभी लेखपालों को निर्देशित किया है कि अपने – अपने क्षेत्र में लगे बैनर पोस्टर आज घूमकर हटवा दें तथा इसकी फोटो भी चुनाव सेल को उपलब्ध कराएं। मतदाता सूची की बीएलओ के साथ जांच कर सूचनाएं भेजना सुनिश्चित करें। इसके अलावा बिना अनुमति के कोई भी तहसील मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।
वाराणसी के जिला मुख्यालय, कलक्ट्रेट और सर्किट हाउस में सबसे पहले कार्रवाई की शुरूआत की गई। इसके बाद टीमों ने कैन्टोमेंट, अंधरापुल, चेतगंज, जगतगंज, मैदागिन, चौक में होर्डिंग हटाए गए। टीम ने सिगरा, मलदहिया, रथयात्रा, भेलूपुर, रविंद्रपुरी, लंका, दुर्गाकुंड, नरिया, मंडुवाडीह, लहरतारा, कैंट स्टेशन के आसपास के होर्डिंग हटाए।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  अखिलेश खुद लड़ेंगे चुनाव,तेज प्रताप की जगह
Jamuna college
Aditya