वाराणसी।वाराणसी की रहने वाली डॉ श्यामा सिंह को पिछले दिनों शिलांग मेघालय में आयोजित पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी द्वारा अंतराष्ट्रीय मानस सेवा हिंदी सम्मान से नवाजा गया।
पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी शिलांग मेघालय से सम्मान पत्र पाकर डॉ. श्यामा सिंह हिंदी के क्षेत्र में काम करने के प्रतिफल को बताती है।
उन्होंने बताया कि पिछले 5 जून से 10 जून, तक पर्वतीय राष्ट्र, भूटान की राजधानी थिंफू, ऐतिहासिक नगर पारो एवं भूटान सीमा को चिह्नित करने वाला द्वार फुंटशोलिंग में आयोजित लेखक मिलन शिविर में सम्मिलित हुई।इस शिविर के माध्यम से साहित्य के प्रति प्रेम एवं समर्पण के भाव को दर्शाता है।
पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी शिलांग ने डॉ श्यामा सिंह को सम्मान पत्र देते हुए लिखा कि आपकी रचनाधर्मिता एवं समग्र लेखन के लिए अंतरराष्ट्रीय मानस हिंदी-सेवी सम्मान-2024 से सादर विभूषित करते प्रसन्नता व्यक्त करते है।
अकादमी के अध्यक्ष बिमल कुमार बजाज पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी व डॉ. अकेलाभाइ संयोजक, लेखक मिलन शिविर, भूटान द्वारा सम्मान पत्र दिया गया।