RS Shivmurti

देशवासियों सहित लाखों-करोड़ों सनातनियों का राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ संकल्प पूरा हो गया-मंत्री रविंद्र जायसवाल

खबर को शेयर करे

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने “सीताराम” द्वार का किया उद्घाटन

RS Shivmurti

श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर 20×30 का विशाल श्रीराम झंडा आशापुर चौराहे पर 100 फूट के ऊंचाई पर किया स्थापित

     वाराणसी। अयोध्या में श्रीरामलला के प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने सोमवार को अयोध्या कार्यक्रम से पूर्व प्रातः काल "सीताराम" द्वार का उद्घाटन श्री श्री राम जानकी मंदिर अंधरापुल तथा पूर्वाह्न 11 बजे श्री हनुमान जी मंदिर, पंचकोशी चौराहा पर श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा पर 20×30 का विशाल श्रीराम जी का झंडा यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाल कर आशापुर चौराहे पर 100 फूट के रॉड पर स्थापित किया। तत्पश्चात उन्होंने लगभग चार दर्जन से अधिक मंदिरों में घूम-घूम कर दर्शन पूजन के साथ ही प्रसाद वितरण कराया। 
     मंत्री रविंद्र जायसवाल ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि देशवासियों सहित लाखों-करोड़ों सनातनियों का राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ संकल्प पूरा हो गया। रामलला की अलौकिक छवि सभी धर्मप्रेमी को अनोखा सुकून दे रही है।
इसे भी पढ़े -  34वीं वाहिनीं पीएसी वाराणसी के सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्र 'आईपीएस' ने फिर फहराया प्रदेश में अपना परचम, लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री ने किया पुरस्कृत।
Jamuna college
Aditya