डीएम ने चिन्हित ब्लैक स्पॉटों पर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित कराये जाने का दिया निर्देश
Editor
खबर को शेयर करे
वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक गुरुवार को जिला राइफल क्लब सभागार में हुई। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पॉटों पर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सड़कों पर मानक के अनुरूप ब्रेकर बनाए जाने पर भी विशेष जोर दिया।
बताया गया कि 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सड़क सुरक्षा हेतु मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। जो अतुलानंद स्कूल से सेंट्रल जेल होते हुए जेपी मेहता तिराहे तक समय 11:00 बजे संपन्न की जाएगी। साथ ही बैठक में दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र में चिन्हित ब्लैक स्पॉटों पर रोड साईनेज, ब्रेकर ,रेडियम युक्त पीली पट्टी एवं सफेद पट्टी लगाए जाने हेतु लोक निर्माण विभाग एवं एनएचएआई को निर्देशित किया।