RS Shivmurti

कल होगी मतगणना पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी : 1 जून को लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के बाद अब 4 जून को मतगणना होगा.वही वाराणसी के पहाड़िया मंडी में 4 जून को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी . जिसे लेकर आज पुलिस कमिश्नर व जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि 4 जून को सुबह 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी जिसे लेकर त्रिस्तरीय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर ली गई है. तीन जोन में फोर्स की तैनाती रहेगी . जिसमे इनर गार्डन में पैरा मिलिट्रीय फोर्स तैनात रहेगी. मिडिल गार्डन में सिविल पुलिस तैनात रहेगी.और आउटडोर गार्डन में पीएसी के जवान और अधिकारी तैनात रहेंगे. इसके साथ ही मतगणना स्थल से 200 मी. की दूरी पर एजेंट्स अपनी वाहनों को पार करेंगे. मतगणना स्थल के अंदर मोबाइल फोन या किसी भी तरह का हथियार, माचिस या ज्वलनशील पदार्थ लाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.इसकी निरंतर जांच होती रहेगी. मतगणना के बाद किसी भी तरह का विजय जुलूस निकालने पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. मंडी के गेट नंबर एक से मीडिया और सरकारी मतगड़ना कर्मियों की एंट्री होगी.गेट नंबर तीन से राजनीतिक दलों के एजेंट्स की एंट्री होगी. स्ट्रांग रूम में रखे ईवीएम की निगरानी में पैरामिलिट्री फोर्स,100 पुलिसकर्मी तीन अधिकारि तैनात है.

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  ओमप्रकाश राजभर सीएम योगी से उनके आवास पर मिले
Jamuna college
Aditya