06
Dec
रामनगर।स्थानीय थाना क्षेत्र के विश्व सुंदरी पुल पर बुधवार को सायंकाल एक एक युवक ने गंगा में चलांग लगाकर जान देने की कोशिश की। संजोग से आसपास के के मल्लाहों ने पुलपर से गिरते देख लिया। तत्परता दिखाते हुए मल्ला मौके पर पहुंचे कड़ी में सकट के बाद युवक को गंगा जी से बाहर निकाल लिया। गंगा जी में कूदने वाले युवक ने अपना नाम प्रभात विश्वकर्मा पुत्र विक्रम पता जख्मी राजातालाब वाराणसी बताया। अपने उपस्थित लोगों को बताया कि हम पुल की रेलिंग के पास खड़े थे, अचानक कमजोरी से कारण चक्कर आया और हम गंगा जी में गिर…