RS Shivmurti

नही रहे लोकतंत्र रक्षक सेनानीरह गई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देखने की आस

खबर को शेयर करे


अदलहाट मिर्जापुर। लोकतंत्र के रक्षक सेनानी इंदिरागांधी के आपात काल मे जेल गए श्यामनारायण मौर्य का निधन सोमवार को उनके आवास अदलहाट में हो गया।

RS Shivmurti


जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाए गए आपात काल के दौरान जनसंघ द्वारा बनाये गए लोकतंत्र रक्षक सेनानी के हिस्सा रहे।उनको साथियो सहित आपात काल के दौरान मिर्जापुर की जेल में तीन महीने तक बन्द कर दिया गया।
उनके पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि उनकी रामलला प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्या जाकर उसके भागीदार बनने की थी।लेकिन उसके पहले ही वह दुनिया को अलविदा कह गए।
सोमवार को उनके निधन की सूचना पर गणमान्य लोग, नेता,पत्रकार सहित प्रशाशनिक अमला पहुचकर श्रद्धांजलि दिया।उनके शव को तिरंगे में लिपटकर भारत माता की जय के नारों के साथ नरायन पुर स्थित घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
अपने पीछे तीन पुत्रियों सपना,सरोज और राजकुमारी व दो पुत्र संतोष कुमार मनोज कुमार पत्नी रुक्मिणी देवी को छोड़ गए है।इनके पुत्र संतोष कुमार हाजीपुर ग्राम के दो बार प्रधान भी रह चुके है।

इसे भी पढ़े -  ट्रेन के सामने कूद कर 45 वर्षीय राजगीर मिस्त्री ने की खुदकुशी
Jamuna college
Aditya