RS Shivmurti

दरोगा ने महिला को सड़क पर घसीटा

खबर को शेयर करे

बच्ची मां के सीने से लिपटी रही; पीड़िता बोली-मेरे साथ रेप की कोशिश हुई, पुलिस कुछ नहीं कर रही
~~~
लखीमपुर खीरी में पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। पुलिस के पास रेप की कोशिश करने की शिकायत लेकर पहुंची एक महिला को दरोगा ने सड़क पर घसीटा। एक बच्ची महिला की गोद में सीने से लिपटी रही, दो बच्चे मां के साथ पुलिस की हरकत देख रोते-चिल्लाते रहे।
महिला पुलिस से खुद को छोड़ने के लिए रोती रही लेकिन दरोगा हाथ पकड़कर खींचता रहा। हालांकि बाद में एक पुलिसकर्मी ने दरोगा से महिला का हाथ छुड़वाया। एक महिला पुलिसकर्मी भी दरोगा के साथ थी।
मामला लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र का है। दरअसल, महिला के साथ उसके चाचा और उनके लड़कों ने रेप की कोशिश की थी। इस मामले में महिला ने पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
महिला बुधवार सुबह फिर अपनी सुनवाई के लिए मोहम्मदी थाने पहुंची थी। लेकिन हमेशा की तरह उसको फिर से थाने से भगा दिया गया। जिसके बाद महिला गुस्से में भीषण ठंड में अपने 3 बच्चों के साथ थाने से 100 मीटर दूर रामलीला चौराहे के पास सड़क पर धरने पर बैठ गई।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  जुलाई में 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर पर लगाई हाजिरी
Jamuna college
Aditya