RS Shivmurti

बिहार सीमावर्ती सरहद बनकटा समेत सजांव में 5000 लोगों को मिला फ्री चिकित्सा कैंप का लाभ

खबर को शेयर करे

राजेश सिंह दयाल ने सलेमपुर लोकसभा के 1,10,000 लोगों को दिया सीधा स्वास्थ लाभ

RS Shivmurti

(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
बलिया।सीमावर्ती देवरिया जिले की सलेमपुर लोक सभा के सजांव में हज़ारों मरीज़ों को मुफ़्त स्वास्थ सुविधा देकर राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन ने रविवार को भाटपार रानी छेत्र के बनकटा में लगाया मुफ़्त स्वास्थ सुविधा कैम्प के अंतिम दिन तक़रीबन 2500 मरीज़ों को मुफ़्त जाँच, इलाज व मुफ़्त दवा का लाभ प्राप्त हुआ। इस मौक़े पर राजेश सिंह दयाल ने संतुष्टि जताते हुए अपने जीवन को सफल बताया जो समाज कल्याण के काम आ रहा है। बनकटा क्षेत्रवासियों ने भी इलाज से मिलने वाली राहत का वर्णन किया । ईसीजी, पीएफ़टी जैसी जाँचे जिनके लिए उन्हें लखनऊ जैसे महानगरों में भागना पड़ता था अपने घर में ऐसी जाँचे और इलाज पाकर लोगों ने राजेश सिंह दयाल का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस दौरान बिहार के सीमावर्ती सरहद के गरीब बेसहारा बुजुर्ग मरीजों ने भी इस कैंप का लाभ उठाएं और ढेर सारी दुआएं राजेश सिंह दयाल को लोगों ने दिया।

उत्तर-प्रदेश के सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र जनता के लिए समर्पित प्रखर समाजसेवी व राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के डायरेक्टर शिविर आयोजक राजेश सिंह दयाल स्वयं बराबर चक्रमण करते हुए अपनी नज़र रखे हुए थे।वे स्वयं भी इस कैंप में मरीजों की सहायता करते हुए नजर आए शिविर में ईसीजी,ब्लड टेस्ट आदि की भी व्यवस्था थी। चिकित्सकों के परामर्श पर मरीजों का न केवल विभिन्न टेस्ट किया गया बल्कि नि:शुल्क दवा भी वितरित किया गया।क्षेत्र की जनता का कथन है कि कार्य सराहनीय है और इस तरह के कार्य होना भी चाहिए।यह इलाका पिछड़ा है और इस शिविर से यहां के लोगों को काफी सहूलियत मिल रहा है।

इसे भी पढ़े -  काशी विश्वनाथ मंदिर में रंगभरी एकादशी की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है- कौशल राज शर्मा मंडलायुक्त

इस दौरान स्वास्थ्य शिविर के आयोजक समाजसेवी राजेश सिंह दयाल ने कहा कि दूर दराज के क्षेत्रों में आज भी स्वास्थ्य की जरूरत है।आज भी स्वास्थ्य लोगों के लिए समस्या बनी हुई है। ऐसे लोगों को स्वास्थ्य की सुविधा हो जाए इसके लिए हम लोग काम कर रहे हैं। कहा कि इस प्रकार का स्वास्थ्य शिविर हमेशा जारी रहेगा।कहा कि लगातार काम करना है बच्चों की शिक्षा पर कुपोषण पर कार्य करना है।अभी बहुत काम बाकी है। उन्होंने कहा कि अगर शिविर में मरीजों को चिकित्सक रेफर करते हैं तो उनका इलाज लखनऊ ले जाकर कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 से यह कार्य लगातार जारी है और अनवरत जारी रहेगा।

Jamuna college
Aditya