RS Shivmurti

जिलाधिकारी ने अस्सी नदी पर हुए अतिक्रमण को हटाने एवं एनजीटी के आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराए जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया

खबर को शेयर करे

कंचनपुर, कर्मजीतपुर, सरायनंदन, नगवा, रविदास पार्क के साथ ही नदी के प्रवाह पर किए गए समस्त अतिक्रमण को अविलंब हटवाया जाय

RS Shivmurti
    वाराणसी। जिलाधीकारी एस. राजलिंगम द्वारा अस्सी नदी पर हुए अतिक्रमण को हटाने एवं एनजीटी के आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने को लेकर नगर निगम, विकास प्राधिकरण, सिंचाई एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मंगलवार को विकास भवन में एक आवश्यक बैठक की गई।
   बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अस्सी नदी पर हुए अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्यवाही कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए। कंचनपुर, कर्मजीतपुर, सरायनंदन,नगवा, रविदास पार्क के साथ ही नदी के प्रवाह पर किए गए समस्त अतिक्रमण को अविलंब हटवाया जाय। उन्होंने सिंचाई विभाग के अभियंता को अस्सी नदी फ्लड प्लेन जोन का निर्धारण अविलंब कराने के निर्देश दिए ताकि उसकी सीमा में आने वाले अतिक्रमण का सर्वे कर आगे आवश्यक कार्यवाही किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि अस्सी नदी के पुनरुद्धार हेतु एनजीटी के आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।
   इस अवसर पर वीसी वीडीए पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, अपर नगर आयुक्त राजीव राय, सुनीता यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़े -  वाराणसी-कब सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था
Jamuna college
Aditya