दिनांक:04.06.2024 को मतगणना के दौरान यातायात व्यवस्था का प्रारूप
बाह्य यातायात व्यवस्था
१-प्रसाद तिराहा से पचहटिया की ओर आने वाले समस्त बड़े वाहन ट्रक इत्यादि को रोका जाएगा व
केराकत की ओर डायवर्जेंट किया जाएगा ।
२- अलीगंज मोड़ से समस्त बड़े वाहन ट्रक इत्यादि को शहर की ओर आने से रोका जाएगा ।
३- हौज खास तिराहा से समस्त बड़े वाहनों को (ट्रक इत्यादि) मातापुर अथवा शहर की ओर आने वालो को हौज में ही रोका जाएगा ।
४-भाजपा कार्यालय अंडरपास से मछली शहर की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को हाईवे से डाइवर्ट किया जाएगा ।
५- मडियाहू रोड से आने वाले बड़े वाहनों को चांदपुर अंडरपास से हाईवे पर डाइवर्ट किया जाएगा ।
६- शाहगंज की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को कोईरीडीहा तिराहे से डायवर्ट कर दिया जाएगा।
***
मतगणना केंद्र के आसपास आंतरिक रोड व्यवस्था
१- करंजाकला से पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ओर आने वाले समस्त बड़े वाहनों को रोका जाएगा, यहां पर बैरियर लगाया जाएगा ।
२- पूर्वांचल विश्वविद्यालय की बाउंड्री से पूर्व बैरियर लगाकर करंजाकला की ओर से आने वाले दो पहिया वाहनों को बायें मोड़ दिया जाएगा साथ ही आगे की मार्ग को जीरो व्हीकल जोन बनाया जाएगा ।
३- पचहटिया तिराहे से कुत्तुपुर की तरफ कोई भी बड़ा वाहन ट्रक डीसीएम इत्यादि नहीं आने दिया जाएगा ।
४- सिद्धकपुर तिराहे से मतगणना से संबंधित व्यक्ति वाहनों के अतिरिक्त कोई भी बाहर नहीं आने दिया जाएगा सभी वाहन दाहिने की ओर मोड़ दिए जाएंगे ।
५- पुलिस चौकी पूर्वांचल के आगे मोड़ पर स्लाइडिंग बैरियर व बल्ली लगाया जाएगा,
इससे आगे किसी प्रकार का कोई भी बाहर नहीं जाने दिया जाएगा आगे की रोड नो व्हीकल जोन होगा।
६- शाहगंज रोड से आने वाली सभी प्रकार के वाहन दो पहिया व चार पहिया को कुलपति आवास से पूर्व बैरियर लगाकर पूर्ण रूप से रोक दिया जाएगा यहां भी स्लाइडिंग बैरियर व बल्ली का बैरियर लगाया जाएगा
इससे आगे का रोड नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा।
***
मतगणना के दौरान पार्किंग व्यवस्था
१- मतगणना में लगे समस्त कर्मचारी व एजेंटों की मोटरसाइकिल चौकी से पूर्व बाएं हाथ में पार्क करायी जाएगी ।
२- मतदान कर्मियों व एजेंटों की चार पहिया वाहन चौकी के सामने स्थित मैदान में पार्क करायी जाएगी ।
३- ज्ञातव्य है कि पुलिस चौकी से आगे मोड पर लगे बैरियर के आगे केवल आर ओ (एस डी एम)
साहबान की गाड़ी ही जाएगी, जो मुख्य गेट से प्रवेश कर दाहिने मोड़ते हुए रोड से बायें स्थित इंटरलॉकिंग में खड़ी हो जाएगी।
४- गेट नंबर 2 से आगे लगे बैरियर के आगे , डीएम महोदय, एस पी महोदय ,प्रेक्षक महोदय, व सी डी ओ महोदय की ही गाड़ी आगे जाएगी।