मनीष कुमार शांडिल्य, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा थाना फूलपुर का औचक निरीक्षण किया गया। थाना परिसर, कार्यालय, रजिस्टर, शस्त्रागार, मालखाना, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर अभिलोखों को अद्यावधिक करने व उनका रख रखाव, साफ-सफाई, लंबित विवेचना व शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला बीट पुलिसकर्मी, एण्टी रोमियो द्वारा चेकिंग व जागरूकता कार्यक्रम तथा लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही थाना परिसर में उच्च कोटि की साफ सफाई, आगन्तुकों को स्वच्छ पेयजल व बैठने हेतु समुचित व्यवस्था तथा परिसर में खड़े वाहनों को व्यवस्थित रुप से रखने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, प्र0नि0 फूलपुर तथा पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे