RS Shivmurti

कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से 3 की मौत:

खबर को शेयर करे

एक ही कमरे में सो रहे थे 5 लोग, 2 की हालत गंभीर; मृतकों में माता-पिता और बेटा शामिल
~~~~~~
कानपुर में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। सर्दी से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे 3 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि परिवार के 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी पर पुलिस पहुंची। उन्हें कार्डियोलॉजी लेकर गई। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ये मामला बंसती नगर जूही के एक मकान में घटना हुई।
जूही स्थित बसंती नगर में पूरन चंद्र शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे। पुलिस के मुताबिक, रात में ठंड अधिक होने की वजह से परिवार के 5 लोग एक ही कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए। जिससे नींद के दौरान ही उनकी मौत हो गई। मृतकों में पूरन चंद्र शर्मा (90), इनकी पत्नी मिथला शर्मा (85) और पुत्र नरेंद्र शर्मा (50) वर्ष की मौत हो गई।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  प्रमोद हत्याकांड के बाद चला एसपी का डन्डा दो थानाध्यक्ष हुए लाइन हाजिर इनको मिली नई जिमेदारी
Jamuna college
Aditya