आराजी लाइन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ

खबर को शेयर करे

राजातालाब। आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के जख्खिनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर समस्त आशा,ए एन एम के साथ शुक्रवार को विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।”विश्व स्तनपान सप्ताह” प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 से 7 अगस्त तक एक वैश्विक अभियान के रूप में मनाया जाता है जिसका उ‌द्देश्य स्तनपान के महत्व को बढ़ावा देना तथा देश भर में शिशुओं और माताओं के स्वास्थ्य में सुधार के लिए स्तनपान को सुरक्षित, प्रोत्साहित और समर्थन देना है। विश्व स्तनपान सप्ताह एक महत्वपूर्ण मंच है जो स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए सहायक वातावरण को बढ़ावा देता है और शिशु मृत्यु दर को कम करने, पोषण सुधारने और प्रारंभिक बाल विकास को बढ़ाने में स्तनपान की भूमिका को रेखांकित करता है।स्तनपान की महत्ता तथा शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी हेतु उसके प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए यह आवश्यक है कि जन्म के तुरन्त बाद शीघ्र अतिशीघ्र / एक घण्टे के भीतर नवजात को स्तनपान अवश्य प्रारंभ कराया जाये तथा छः माह तक केवल स्तनपान कराया जाये।शिशु के छः माह पूरे होने पर संपूरक आहार देना प्रारंभ किया जाये एवं शिशु के दो वर्ष पूरे होने तक स्तनपान जारी रखा जाये।सिजेरियन ऑपरेशन द्वारा प्रसव के तुरन्त बाद भी स्तनपान कराना अत्यन्त आवश्यक है।अंतः स्तनपान को बढ़ावा दिये जाने हेतु जनसमुदाय को जागरूक करना एवं स्तनपान कराने में माताओं को सहयोग प्रदान करना एक अत्यंत महत्वपूर्ण गतिविधि है। जन्म के छः माह तक केवल स्तनपान कराने से तथा दो साल एक संपूरक आहार के साथ सतत् स्तनपान जारी रखने से शिशु को उच्च गुणवत्ता वाले पोषक तत्व प्राप्त होते हैं।भारत सरकार ने वर्ष 2016 में स्तनपान व ऊपरी आहार को बढ़ावा देने के लिये “माॅं” कार्यक्रम की शुरूआत की। “माँ” का अभिप्राय माँ का असीम आशीर्वाद” है एवं इस कार्यक्रम का नारा है “स्तनपान विकल्प नहीं, संकल्प है।”

इसे भी पढ़े -  पूर्व मंत्री एवं विधायक ने खुद बनाया अपने मोबाइल से आयुष्मान कार्ड
Shiv murti
Shiv murti