रोहनिया। मुखबिर की सूचना पर रोहनिया पुलिस ने चोरी से बाइक लेकर भागने वाले मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के अजय मौर्य को मंगलवार की शाम को लठिया बाईपास स्थित तिराहे से औढ़े की तरफ जाते समय गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपित अजय मौर्य ने बताया कि यह हीरो स्पेलेण्डर मोटर साइकिल मुन्ना लाल की है जिसको मैंने उनके कारखाने से उनके भाई के साले को बाइक पर बैठाकर बच्छांव गया जहां पान की दुकान पर उतारकर बाइक लेकर भाग गया था।