magbo system

Editor

राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलती टेंपो में आग, समय रहते पुलिस ने किया काबू

बुधवार शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग पर जेठमलपुर के समीप चलती टेंपो में अचानक चिंगारियां निकलने लगीं, जिससे अफरा-तफरी मच गई। सैयदराजा के वार्ड नंबर 4 निवासी महेश केशरी, पुत्र अंबिका केशरी, जब अपनी टेंपो से मुगलसराय से सवारियों को छोड़कर लौट रहे थे, तभी शॉर्ट सर्किट के कारण वाहन में आग लग गई। चालक ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए टेंपो रोक दी और 112 नंबर पुलिस को सूचना दी।

VK Finance

जल्द ही पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन दल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। घटना के समय क्षेत्र में भारी भीड़ इकट्ठी हो गई थी, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। चालक और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि कोई हताहत नहीं हुआ और समय रहते आग बुझा दी गई।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

खबर को शेयर करे

Leave a Comment