वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के करौदी चौराहे के पास शुक्रवार रात को सर्राफा कारोबारी मनोज सेठ पर बाइक सवार दो बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। घटना के दौरान बदमाशों ने मनोज सेठ पर तीन राउंड फायरिंग की। पहली गोली सेठ के बाएं हाथ को छूकर निकल गई, जबकि तीसरी गोली पास में खड़ी एक टेंपो ट्रैवलर के ड्राइवर साइड के गेट पर लगी।
मनोज सेठ अपनी दुकान बंद कर बटुक भैरव मंदिर जा रहे थे, जब बदमाशों ने पीछे से हमला किया। गोली लगते ही सेठ ने अपनी मोटरसाइकिल वापस मोड़कर हैदराबाद गेट की तरफ भागने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने दूसरी गोली चलाकर उनके बाएं हाथ में चोट पहुंचाई।
घटना के तुरंत बाद सेठ ने पास के जयसवाल स्वीट हाउस में शरण ली और वहां से स्थानीय पार्षद श्याम भूषण शर्मा को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अंधेरे की वजह से कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिल पाया। इससे पहले भी इसी स्थान पर एक हत्या की जा चुकी है।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घायल का इलाज करवाया जा रहा है। पुलिस को शक है कि घटना का संबंध लेनदेन के विवाद से हो सकता है।