RS Shivmurti

बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी पर किया जानलेवा हमला, गोली मारकर फरार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के करौदी चौराहे के पास शुक्रवार रात को सर्राफा कारोबारी मनोज सेठ पर बाइक सवार दो बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। घटना के दौरान बदमाशों ने मनोज सेठ पर तीन राउंड फायरिंग की। पहली गोली सेठ के बाएं हाथ को छूकर निकल गई, जबकि तीसरी गोली पास में खड़ी एक टेंपो ट्रैवलर के ड्राइवर साइड के गेट पर लगी।

RS Shivmurti

मनोज सेठ अपनी दुकान बंद कर बटुक भैरव मंदिर जा रहे थे, जब बदमाशों ने पीछे से हमला किया। गोली लगते ही सेठ ने अपनी मोटरसाइकिल वापस मोड़कर हैदराबाद गेट की तरफ भागने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने दूसरी गोली चलाकर उनके बाएं हाथ में चोट पहुंचाई।

घटना के तुरंत बाद सेठ ने पास के जयसवाल स्वीट हाउस में शरण ली और वहां से स्थानीय पार्षद श्याम भूषण शर्मा को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अंधेरे की वजह से कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिल पाया। इससे पहले भी इसी स्थान पर एक हत्या की जा चुकी है।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घायल का इलाज करवाया जा रहा है। पुलिस को शक है कि घटना का संबंध लेनदेन के विवाद से हो सकता है।

इसे भी पढ़े -  भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
Jamuna college
Aditya