


राजातालाब।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के मेहंदीगंज राजातालाब स्थित पी एस पब्लिक स्कूल में सोमवार को चेयरमैन अमरनाथ पटेल की देखरेख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरणा से स्वस्थ्य दृष्टि समृद्धि काशी के तहत आयोजित शिविर के दौरान नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर शशि चंद्रा द्वारा विद्यालय के लगभग चार सौ बच्चों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। शिविर के दौरान डॉक्टरों द्वारा बच्चों को नेत्र स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक खान पान व देखरेख की सलाह दी गई।डायरेक्टर दिनेश पटेल ने डॉक्टरो का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के बेहतर स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करना है। शिविर के दौरान मुख्य रूप से डायरेक्टर दिनेश पटेल, मैनेजर उत्तम पटेल, प्रिंसिपल कल्पना शर्मा, नागेंद्रा,शिवम इत्यादि अध्यापक गण सहित सतगुरु नेत्र चिकित्सालय की टीम उपस्थित रहे।
