
तिलमापुर स्थित श्री ज्ञानचंद्र मिश्र के आवास पर आर जे शंकरा नेत्रालय के सहयोग से एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 118 लोगों की नेत्र जांच की गई, जिनमें से 27 मरीजों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित कर आर जे शंकरा नेत्रालय के निजी वाहन द्वारा अस्पताल पहुँचाया गया। यह पूरा शिविर नि:शुल्क रहा, जिससे क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिली।
शिविर के सफल आयोजन में प्रमुख भूमिका विपिन मिश्र, तरुण मिश्र, अनुज मिश्र, मनोज शर्मा और बच्चा तिवारी जी ने निभाई। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही, जिसमें नागेश्वर मिश्र, थाना प्रभारी श्री विवेक त्रिपाठी, चौकी प्रभारी श्री अनिल सिंह चंदेल और विनोद कुमार सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस प्रकार का आयोजन समाज के वंचित वर्ग के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ और सभी ने आयोजकों की सराहना की।

