वाराणसी में जर्जर मकान गिरा, मलबे में दब गए वाहन

Shiv murti

वाराणसी(सोनाली पटवा)। कोतवाली थाना क्षेत्र के पत्थर गली में सोमवार को एक जर्जर मकान ध्वस्त हो गया। मकान संख्या K-9/13 का आगे का हिस्सा सुबह करीब 10:30 बजे गिर गया। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

घटनास्थल पर एसीपी कोतवाली ईशान सोनी और कोतवाली थाना प्रभारी राजीव सिंह तुरंत पहुंचे और हालात का जायजा लिया। एनडीआरएफ की टीम ने भी तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

यह मकान काफी पुराना था, और नगर निगम ने पहले ही भवन मालिक को नोटिस जारी किया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी। मकान के मालिक रामचंद्र ठाकुर ने बताया कि उन्हें जर्जर स्थिति की जानकारी थी, लेकिन इसे समय रहते सुधार नहीं किया जा सका।

घटना के समय मकान में तीन किराएदार—अशोक यादव, विनोद कुमार गौड़, और मोहन कुमार विश्वकर्मा—अपने परिवारों के साथ रह रहे थे। जैसे ही मकान का आगे का हिस्सा गिरा, सभी निवासी भवन के पिछले हिस्से से पड़ोसी के घर में सुरक्षित चले गए, जिससे उनकी जान बच गई।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti