RS Shivmurti

वाराणसी में जर्जर मकान गिरा, मलबे में दब गए वाहन

खबर को शेयर करे

वाराणसी(सोनाली पटवा)। कोतवाली थाना क्षेत्र के पत्थर गली में सोमवार को एक जर्जर मकान ध्वस्त हो गया। मकान संख्या K-9/13 का आगे का हिस्सा सुबह करीब 10:30 बजे गिर गया। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

RS Shivmurti

घटनास्थल पर एसीपी कोतवाली ईशान सोनी और कोतवाली थाना प्रभारी राजीव सिंह तुरंत पहुंचे और हालात का जायजा लिया। एनडीआरएफ की टीम ने भी तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

यह मकान काफी पुराना था, और नगर निगम ने पहले ही भवन मालिक को नोटिस जारी किया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी। मकान के मालिक रामचंद्र ठाकुर ने बताया कि उन्हें जर्जर स्थिति की जानकारी थी, लेकिन इसे समय रहते सुधार नहीं किया जा सका।

घटना के समय मकान में तीन किराएदार—अशोक यादव, विनोद कुमार गौड़, और मोहन कुमार विश्वकर्मा—अपने परिवारों के साथ रह रहे थे। जैसे ही मकान का आगे का हिस्सा गिरा, सभी निवासी भवन के पिछले हिस्से से पड़ोसी के घर में सुरक्षित चले गए, जिससे उनकी जान बच गई।

इसे भी पढ़े -  DMK सांसद के गौमूत्र वाले बयान पर लोकसभा में हंगामा:BJP सांसदों की नारेबाजी के बाद सेंथिल ने माफी मांगी; बयान रिकॉर्ड से हटाया गया
Jamuna college
Aditya