20
Sep
गंगापुर एकेडमी के खिलाड़ियों में छायी खुशी रोहनिया(सोनाली पटवा)।गंगापुर एकेडमी के होनहार खिलाड़ी नितिश राजभर उत्तर प्रदेश हॉकी टीम के साथ 14 वी प्रदेश स्तरीय सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता उपविजेता रही । सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन पंजाब राज्य के जालंधर में आयोजित हुई थी जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने पंजाब की टीम को पेनाल्टी शूटआउट में 4-5 स्कोर के साथ उपविजेता रही।उक्त मैच में नितिश राजभर ने शानदार खेल दिखाया गंगापुर एकेडमी के अध्यक्ष मुहम्मद हुसैन अंसारी ने बताया कि स्व गुलाब प्रसाद मौर्य के सपनों को गंगापुर एकेडमी के खिलाड़ी अपने मेहनत व परिश्रम से धिरे…