19
Dec
वाराणासी जिले के जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में स्वर्गी सौरभ सिंह(विशाल)के स्मृति में 20 दिवसीय GPL-8 संस्करण ग्रामीण प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगतपुर इंटर कॉलेज के प्रबंधक अजय शर्मा जी के द्वारा फीता काटकर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। वही उदघाटन मैच पहाड़ी टीम और बरियासनपुर के बीच खेला गया।जहाँ पहाड़ी टीम ने टॉस जीतकर फिल्डिंग का निर्णय लिया।वही बरियासनपुर टीम ने पहले बल्ले बाजी करते हुए 6 ओभर में 8 विकेट पर कुल 50 रन बनाए वही कड़े रोमांचक मुकाबले में पहाड़ी टीम ने शानदार बल्ले बाजी करते…
