04
Dec
मिर्च अनुसन्धान की नई संभावनाओं पर की चर्चा किसान केंद्रित किस्मों के विकास पर जोर राजातालाब।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के शाहंशाहपुर स्थित भारतीय सब्जी अनुसन्धान संस्थान में ताइवान स्थित प्रख्यात संस्थान वर्ल्ड वेजिटेबल सेंटर के वैज्ञानिक दल ने भ्रमण किया।इस दल में मिर्च के प्रधान प्रजनक डॉ डेरेक बारचेंजर एवं डॉ मनोज कुमार नल्ला सम्मिलित थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मिर्च अनुसन्धान पर नई संभावनाओं पर वैज्ञानिकों से परिचर्चा के उपरांत सामूहिक शोध कार्ययोजना का विकास करना था जिसके माध्यम ऐसी किस्में विकसित हो सकें जिनसे किसानों को आर्थिक लाभ मिल सके। संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ नागेन्द्र राय ने…