आचार्य यदुनायक: जिले का गौरव
चंदौली जिले के मसौनी गांव के निवासी आचार्य यदुनायक ने मात्र 24 वर्ष की आयु में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर जिले का मान बढ़ाया है। आचार्य यदुनायक, जिनका पूरा नाम संबित भूषण है, पूर्व विधायक राजर्षि राजित प्रसाद यादव के पौत्र हैं और फ़िल्म अभिनेता डॉ. भारत भूषण यादव के पुत्र हैं। ...