25
Dec
आज 25 दिसंबर को सिनेमा जगत के दिग्गज निर्माता-निर्देशक जीपी सिप्पी की पुण्यतिथि है। हिंदी सिनेमा को 'शोले' जैसी ऐतिहासिक फिल्म देने वाले जीपी सिप्पी का नाम आज भी दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है। उनके बनाए सिनेमा ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि एक नई दिशा भी दी। जीपी सिप्पी: एक साधारण शुरुआत गोपालदास परमानंद सिपाहीमलानी, जिन्हें जीपी सिप्पी के नाम से जाना जाता है, का जन्म 14 सितंबर 1914 को कराची में हुआ था। उनका परिवार एक सामान्य व्यापारी था, लेकिन जीपी सिप्पी ने बचपन से ही बड़े सपने देखे। उन्होंने वकालत करने का सपना देखा था…