RS Shivmurti

एडिशनल सीपी ने जुमे की नमाज को लेकर परखी सुरक्षा

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी-एडिशनल सीपी लॉ एंड आर्डर डॉ. एस चन्नप्पा ने शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था परखी साथ ही बेनियागाग तिराहा से नई बस्ती, लंगडा हाफिज मस्जिद, दालमंडी होते हुए रामापुरा तक गस्त किया। गस्त के दौरान अतिक्रमण हटवाने और याताया व्यवस्था सुचारू ढ़ग से संचालित कराने का निर्देश मातहतों को दिया। उक्त निर्देश के पालन में प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध ने बेतरतीब खड़े वाहनो का विधिक कार्यवाही की साथ ही अतिक्रमण हटवाया ।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  आराजी लाइन ब्लाक पर दिव्यांगजन व वृद्धजन के उपकरण हेतु रजिस्ट्रेशन शिविर कल
Jamuna college
Aditya