वाराणसी में एक साथ गरजेंगे असदुद्दीन ओवैसी और पल्लवी पटेल

खबर को शेयर करे
  • PDM न्याय मोर्चा की तरफ से अप्रैल अंतिम सप्ताह में वाराणसी में एक बड़ी रैली आयोजित हो सकती है. संभावित तौर पर असदुद्दीन ओवैसी, पल्लवी पटेल और गठबंधन के बड़े नेता इसमें शामिल होंगे. ( छोटी कटिंग , या मुख्य शहर के अन्य ग्राउंड )
  • पार्टी नेताओं की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 25 – 26 अप्रैल को लेकर मंथन जारी है. वाराणसी के शहर में यह रैली आयोजित होगी.
  • कुछ ही दिनों में पीडीएम न्याय मोर्चा की तरफ से इस रैली को लेकर निर्धारित तिथि और स्थान तय कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़े -  प्रेमिका से धोखा खाने पर युवक ने किया आत्मघाती प्रयास, अस्पताल में भर्ती