श्रावण मास के दृष्टिगत चला अतिक्रमण अभियान

खबर को शेयर करे

प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व मे अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध सयुंक्त अभियान मे एसीपी दशास्वमेघ श्री अतुलअंजान त्रिपाठी और इंस्पेक्टर दशास्वमेघ श्री विजय कुमार शुक्ला और उनकी पुलिस बल और प्रवर्तन दल और अतिक्रमण विभाग की सयुंक्त टीम के सहयोग से अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया गया।
यह अभियान गिरजाघर से गोदौलिया होते हुए दशास्वमेघ घाट से वापस गोदौलिया चौराहा,गिरजाघर होते हुए नईसड़क, बेनिया बाग से वापस दशास्वमेघ थाना तक चलाया गया।
अभियान के दौरान माला फूल की दुकाने ठेला,स्थाई काउंटर,तिरपाल, ब्रेच , दुकाने इत्यादि अतिक्रमण को हटवाकर रोड को अतिक्रमण मुक्त किया गया और अवैध अतिक्रमण करने पर 02 ठेला,01 गोमटी को जब्त नगर निगम भेजा गया। और उनसे जोन लिपिक द्वारा 6500/- रूपये अतिक्रमण जुर्माना भी वसूला गया।

इसे भी पढ़े -  जोन 3 व जोन-4 के अर्न्तगत मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया गया
Shiv murti
Shiv murti